और मै तो तुमसे ये नहीं कहता कि मेरे पास खुदाई ख़जाने हैं और न ( ये कहता हूँ कि) मैं ग़ैब वाँ हूँ(गै़ब का जानने वाला) और ये कहता हूँ कि मै फरिशता हूँ और जो लोग तुम्हारी नज़रों में ज़लील हैं उन्हैं मैं ये नही कहता कि खुदा उनके साथ हरगिज़ भलाई नहीं करेगा उन
लोगां के दिलों की बात खुदा ही खूब जानता है और अगर मैं ऐसा कहूँ तो मैं यक़ीनन ज़ालिम हूँ।
Holy Quran: Surah Hud (11:31)
Post a Comment
any quires please contact us