غفلت کی زندگی سے دور رہیں | गफलत की जिंदगी से दूर रहें | new bayan | raheislam

गफलत की जिंदगी से दूर रहें
गफलत की जिंदगी से दूर रहें | new bayan | raheislam

अस्सलामुअलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातहू

नाज़रीन इस वक़्ते दौर में हम अल्लाह के नाफरमान बन्दे बन गए है जिससे अल्लाह की तरफ से मदद भी रुकी गयी है क्यूंकि आज हमने अल्लाह को मानाने की बजाय अल्लाह को नाराज़गी का सबब तैयार कर रखा है। इसी के चलते हम अल्लाह से दूर इस क़दर गफलत में जीना शुरू कर दिया है की हमे ख्याल ही नहीं रहता की हमे अल्लाह देख रहा है| 

मेरे दोस्तों बुजर्गो अल्लाह हमे ज़िन्दगी महज अपनी इबादत के लिए पैदा किया है 

अल्लाह ने हमे ज़िन्दगी दी जिस तरह अल्लाह ने पहले की कौम को दी थी आप सल्लाहु अलेह वस्सलम पहले के लोग भी गफलत में अपनी जिंदगी गुजरा करते थे और  अपने वक़्त के नबी की नहीं  माना करते थे दोस्तों अल्लाह ने उन्हें दिखाया की उसकी न मानने से सिर्फ नुक्सान है. अगर हम अल्लाह की मानेगे और उसकी इबादत इखलास से करेंगे तो अल्लाह हमे अपने किया वादा जरूर बा जरूर पूरा करेगा क्यूंकि अल्लाह वादा खिलाफी नहीं करता। 

गफलत की जिंदगी इख़्तियार करने के नुक्सान 

गफलत की जिंदगी इख़्तियार करने से हमारा दिल मुर्दा हो जाता  है और हमारी जिंदगी से सुकून निकल जाता है अल्लाह हमेशा हमे परेशां रखता है हम यहाँ तो मन मर्ज़ी करते है पर आख़िरत में सिर्फ रब चाही ही होगी दोस्तों बढे दुःख से बताना पद रहा है हम इस क़दर गफलत में  है की हमे इस बात का  डर नहीं की मर के उसी के पास जाना है, दोजख को  भी  देखना है मेरे दोस्तों हमे तोबा करनी चाहिए और अल्लाह की तरफ रुजू करना चाहिए जिससे हमारे गलफलत की ज़िन्दगी से निजात मिल सके और अल्लाह का क़ुर्ब नसीब हो सके।





Post a Comment

any quires please contact us

Previous Post Next Post