• सुबह के वक्त सोते रहना और न जागना “रिज्क को रोकता है,
  • किसी से भी बात करने से पहले सलाम करना,
  • पाकी आधा ईमान है,
  • वज़ू नमाज़ की कुंजी है और नमाज़ हर बुराई से बचती है,
  • नमाज़ दीन का सुतून है,
  • दुआ इबादत का मग्ज़ है,
  • कुरआन की तिलावत करना बेहतरीन इबादत है,
  • रोटी की इज्जत करना,
  • बाजार मे खाना हलकेपन की निशानी है,
  • पानी पीते वक़्त बर्तन देखना,
  • इल्म का हासिल करना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज है,
  • हया ईमान का ज़ुज़ है,
  • साफ-सुथरे रहो क्यूंकि इस्लाम साफ-सुथरा मज़हब है,
  • माँ के कदमो के निचे जन्नत है,
  • और बाप जन्नत के दरवाजो में से बीच का दरवाजा है,
  • चचा का मर्तबा बाप के बराबर है और खाला का माँ के बराबर है,
  • पड़ोसी का भी हक़ अदा करना,
  • जो बड़ो की इज्जत नही करता वो हम में से नही है,
  • एक मुसलमान दुसरे मुसलमान का भाई है,
  • अच्छी बात करना नेकी की पहचान है,
  • जिसने बद ज़ुबानी की उसने जुल्म किया,
  • खुश-खूलकी आधा दीन है,
  • जो लोगो पर रहम नही करता अल्लाह तआला उस पर रहम नही करता,
  • माफ करना बहुत बड़ी दौलत है,
  • जो गुरूर करता है अल्लाहताआला उसको गिरा देते है,
  • जो अल्लाहताआला के वास्ते आजिजी ईखतियार करता है, अल्लाह ताआला उसको बुलंद कर देता है,
  • ज्यादा हसीं दिल को मुर्दा कर देती है,
  • सच बात कहो अगरचे वो कड़वी मालूम हो,
  • झूट रिज्क को घटा देता है,
  • गुस्से से परहेज़ करो,
  • गीबत कत्ल से बढ़कर है,
  • चुगलखोर जन्नत मे दाखिल ना होगा,
  • सब्र सबसाथ अल्लाह की मदद होती है,
  • अमानतदारी इज्जत का सबब है,
  • वादा फर्ज के बराबर है,
  • जन्नत सख़ी लोगो का घर है,
  • ब़खील लोग जन्नत मे दाखिल ना होंगे,
  • रात मे भोखे सोना कमजोर करदेता है,
  • जैसा करोगे वैसा भरोगे,
  • बा वज़ू सोया करो|

Post a Comment

any quires please contact us

Previous Post Next Post